नगर पिलखुवा में आदर्श शिक्षा का प्रसार करने के लक्ष्य को लेकर ०९ शिक्षा प्रेमी महानुभावो द्वारा वर्ष १९५७ में “मारवाड़ी सभा” की स्थापना की इसके संस्थापकों में लाला भगवत प्रसाद कंसल (अग्रणी सवतंत्रता सेनानी तथा तत्कालीन चेयर मैन नगर पालिका पिलखुवा), पंडित कन्हैया लाल (बर्फ मिल वाले) तथा लाला दामोदर दास (भिवानी वाले) प्रमुख थे |
इसी मारवाड़ी सभा द्वारा “मारवाड़ी शिक्षा प्रसार समिति” को अपनी भूमि के एक भाग पर कन्या विद्यालय स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया ।
नगर पिलखुवा और समीपवर्ती क्षेत्र में कन्याओं की गुणात्मक शिक्षा के पावन लक्ष्य को लेकर इस कन्या विद्यालय की स्थापना की गयी इसका नामकरण नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाज सेवी श्री बालमुकुन्द गोयल जी की धर्मपत्नी स्व० प्रेमवती देवी की पुण्य स्मृति में किया गया विद्यालय के भवन का शिलान्यास पदमश्री तथा पदमभूषण से विभूषित वीतराग कर्म योगी सन्त स्वामी कल्याण देव जी के करकमलों द्वारा 1 दिसम्बर 1993 को किया गया |
यह विद्यालय NH-9 से पिलखुवा नगर को जाने वाली रेलवे रोड पर सुरम्य वातावरण में स्थित है गत 25 वर्षों से हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में निरन्तर शत्-प्रतिशत परीक्षाफल प्रदान करने वाला नगर का एक मात्र विद्यालय है Iउत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस विद्यालय को गुणात्मक शैक्षिक विश्लेषण की “ए” श्रेणी में नामांकित किया गया है |
विद्यालय में सभी प्रकार की आधुनिक शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध है ।
प्रधानाचार्या श्रीमती रजनेश मित्तल जी सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग लेकर विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहीं हैं | प्रधानाचार्या जी ने समस्त गतिविधियों से संबंधित शिक्षकों की समितियां बनाकर प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता रखने का प्रयत्न किया है |
विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्ण निष्ठा एवं इमानदारी से विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्य एवं दायित्व को प्रधानाचार्या श्रीमती रजनेश मित्तल के नेतृत्व में बड़े ही अच्छे तरीके से निभा रहीं हैं हैं |
उपलब्ध पाठ्यक्रम
इण्टरमीडिएट स्तर पर
मानविकी वर्ग – सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मनोविज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, इतिहास एवं कला
वैज्ञानिक वर्ग - सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,गणित एवं जीव विज्ञान
वाणिज्यिक वर्ग - सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी,बही खाता तथा लेखाशास्त्र, व्यापारिक अध्ययन,अर्थ शास्त्र एवं गणित
नोट० इण्टरमीडिएट के सभी छात्रो के लिए विभागीय नियमानुसार शारीरिक शिक्षा, व्यायाम, खेल एवं नैतिक शिक्षा तथा कम्प्युटर का अध्यन अनिवार्य होगा
हाई स्कूल स्तर पर
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गृह विज्ञान, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, नैतिक एवं शारीरिक शिक्षा
जूनियर हाई स्कूल स्तर
पाठ्य विषय : हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विषय, विज्ञान, कला, संस्कृत तथा नैतिक एवं शारीरिक शिक्षा