श्रीमती रजनेश मित्तल
प्रधानाचार्या- प्रेमवती देवी मारवाड़ कन्या इण्टर कॉलेज , पिलखुवा (हापुड)
विद्यालय वेबसाइट www.premwatidevimarwarkanyaintercollege.in आपके सम्मुख प्रस्तुत करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है| इस वैबसाइट द्वारा आप सभी को विभागीय नियमों की जानकारी अब समय समय पर मिलती रहेगी जिससे आप सभी जानकारियों से अवगत होकर अपने घर से ही बहुत से कार्यों को कर सकेंगें |
“ I have faith , Together We Can”
आप सभी ग्रामवासियों के सहयोग से ही विद्यालय लगातार अपना विकास कर रहा है और छात्रों की संख्या में भी लगातार वृध्हि हो रही है |
विद्यालय में जिस प्रकार समस्त कार्य कम्प्युटर एवं सॉफ्टवेर से व ऑनलाइन संपादित हो रहा हैं, अब इस वैबसाइट द्वारा विद्यालय परिवार आप से जुड़ पाएगा |
विद्यालय अपने विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर रहा है | विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक मार्गों की दिशा में विद्यालय परिवार आपके साथ मिलकर निरंतर इसी प्रकार आपके साथ मिलकर निरन्तर इसी प्रकार आपके साथ मिलकर कार्य करता रहेगा और नित नए उचाईओं की ओर सदा बढ़ता रहेगा |
हम सभी विद्यालय परिवार का पूर्ण प्रयास रहेगा कि विद्यालय के अंदर छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जाए| मैं अपनी तरफ से सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं विद्यालय का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ विकास करने का अथक प्रयास करूँगी| इसके साथ ही छात्र छात्राओं की पढ़ाई एवं अनुशासन को उच्च स्तर परले जाने का प्रयास करूँगी| अतः मैं क्षेत्रवासियों से भी इस विद्यालय के संपूर्ण विकास एवं छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा करूँगी तथा अपने विद्यालय प्रबंध समिति एवं अध्यापक कार्यालय कर्मचारियों एवं समस्त कर्मचारियों से पूर्ण सहयोग करने की अपील करता हूं |