School Building

About Infrastructure

विद्यालय को सन 1983 में जूनियर हाईस्कूल की मान्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज से मिली। सन् 1987 में हाई स्कूल एवं सन 2009 में विद्यालय को इण्टर की मान्यता मिली |

विद्यालय में सभी भौतिक सुविधाएं उपलब्ध हैं | विद्यालय की 7 कक्षाओं में स्मार्ट क्लास सुविधा उपलब्ध हैं | विद्यालय के सभी कक्ष सीसीटीवी युक्त है । इसमें शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए 30 कक्ष हैं। सभी कक्षाओं की स्थिति ठीक है और छात्र एवं छात्राओं के लिए फर्नीचर एवं पंखों का समुचित प्रबन्ध है । इसमें गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अन्य कक्ष उपलब्ध हैं। विद्यालय में प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था है। विद्यालय में चाहरदीवारी है। विद्यालय में विद्युत एवं जेनरेटर की समुचित व्यवस्था है। विद्यालय में पेयजल का स्रोत RO एवं वॉटर कूलर है । विद्यालय में शौचालय का समुचित प्रबन्ध है । विद्यालय प्रांगण में ही खेलकूद का प्रबंध है और खेलकूद के लिए भव्य मैदान है। विद्यालय में एक पुस्तकालय है और इसके पुस्तकालय में 500 से भी अधिक पुस्तकें हैं। विकलांग बच्चों के लिए कक्षाओं तक पहुंचने के लिए विद्यालय में रैंप की व्यवस्था है। विद्यालय में शिक्षण और सीखने के उद्देश्य से 5 कंप्यूटर हैं और सभी काम कर रहे हैं।

विद्यालय वर्ष 1983 से निरंतर छात्र छात्राओं के हित में अग्रसारित हैं | विद्यालय से लगभग 200 छात्र एवं छात्राएं प्रतिवर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्तरीर्ण होकर विद्यालय को एक पहचान दिलाते हैं |विद्यालय का परीक्षाफल प्रतिवर्ष 90% से ऊपर रहता है |