नगर पिलखुवा में आदर्श शिक्षा का प्रसार करने के लक्ष्य को लेकर ०९ शिक्षा प्रेमी महानुभावो द्वारा वर्ष १९५७ में “मारवाड़ी सभा” की स्थापना की इसके संस्थापकों में लाला भगवत प्रसाद कंसल (अग्रणी सवतंत्रता सेनानी तथा तत्कालीन चेयर मैन नगर पालिका पिलखुवा), पंडित कन्हैया लाल (बर्फ मिल वाले) तथा लाला दामोदर दास (भिवानी वाले) प्रमुख थे |
इसी मारवाड़ी सभा द्वारा “मारवाड़ी शिक्षा प्रसार समिति” को अपनी भूमि के एक भाग पर कन्या विद्यालय स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया ।
नगर पिलखुवा और समीपवर्ती क्षेत्र में कन्याओं की गुणात्मक शिक्षा के पावन लक्ष्य को लेकर इस कन्या विद्यालय की स्थापना की गयी इसका नामकरण नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाज सेवी श्री बालमुकुन्द गोयल जी की धर्मपत्नी स्व० प्रेमवती देवी की पुण्य स्मृति में किया गया विद्यालय के भवन का शिलान्यास पदमश्री तथा पदमभूषण से विभूषित वीतराग कर्म योगी सन्त स्वामी कल्याण देव जी के करकमलों द्वारा 1 दिसम्बर 1993 को किया गया |
यह विद्यालय NH-9 से पिलखुवा नगर को जाने वाली रेलवे रोड पर सुरम्य वातावरण में स्थित है गत 25 वर्षों से हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में निरन्तर शत्-प्रतिशत परीक्षाफल प्रदान करने वाला नगर का एक मात्र विद्यालय है Iउत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस विद्यालय को गुणात्मक शैक्षिक विश्लेषण की “ए” श्रेणी में नामांकित किया गया है |
विद्यालय में सभी प्रकार की आधुनिक शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध है ।
श्री शशिकान्त गोयल
अध्यक्ष
श्री राजीव कुमार कंसल
प्रबन्धक
श्रीमती रजनेश मित्तल
प्रधानाचार्या - प्रेमवती देवी मारवाड़ कन्या इण्टर कॉलेज , पिलखुवा (हापुड)
विद्यालय वेबसाइट www.premwatidevimarwarkanyaintercollege.in आपके सम्मुख प्रस्तुत करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है|
विद्यालय तथा उससे संबंधित बहुत से विभागीय नियमों का ज्ञान अभिभावकों को होना आवश्यक है, जिससे वे अपने बच्चों को प्रेरित करें कि विद्यालय नियमों का वह पूरी तरह पालन करते हुए नित नूतन सफलताओं की ओर अग्रसर हो |
"The roots of education are bitter, but the fruit is sweet."
We have carefully integrated the Arts into the curriculum, providing extensive exposure to both performing and visual arts.
Educational Tour is a workspace where young minds can give shape to their ideas through hands on do-it-yourself mode; and learn innovation skills.
Social competence consists of Social, Emotional, Cognitive & Behavioral Skills needed for successful social adoption
Extra Curricular is the process of learning through experience & is more narrowly defined as “learning through reflection on doing”.
A holistic approach pays attention to girls’ Physical, Personal, Social, Emotional & Spiritual well-being as well as Cognitive aspects
We equip our students with social, emotional, and cognitive skills and behaviors for successful social adaptation.
We provide our students with premium infrastructure and coaching in a wide range of games and sports.