श्री राजीव कुमार कंसल
प्रबन्धक
इस विद्यालय के संस्थापक प्रबन्धक श्री इन्द्र भूषण कंसल (भूतपूर्व पालिकाध्यक्ष पिलखुवा) थे उन्होने अपने देहान्त की तिथि 30/10/2007 तक प्रबन्धक पद को सुशोभित करते हुए कॉलेज की चहुमुखी प्रगति में अपना विवेकपूर्ण निर्देशन दिया उसके पश्चात उनके सुपुत्र श्री राजीव कुमार कंसल प्रबन्धक के रूप में अपने पिताश्री की भाँति निष्ठा और लगन के साथ कॉलेज की सुव्यवस्था और निर्देशन में समर्पित है I उनकी प्रबन्धकीय कुशलता के कारण इस कॉलेज ने नगर और ज़नपद में शिक्षा और प्रतिष्ठा के नये आयाम स्थापित किये है |
शुभकामनाओं सहित